बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र के बदुवापुर निवासी मोगरे पैदल जा रहे थे। तभी हरदी थाना क्षेत्र के कटकुइयां के पास बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। बुजुर्ग को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों में बताया कि बुजुर्ग पैदल जा रहा था। तभी बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे बुजुर्ग घायल हो गया है। इलाज जारी है।