सुजानगढ़: सुजानगढ में फन फिएस्टा का आयोजन हुआ, विधायक ने कहा- 'बच्चों को रुचि के अनुसार आगे बढ़ाएं'
सुजानगढ़ में शनिवार को शाम 5 बजे जानकारी के अनुसार मेगा हाइवे स्थित बाल भारती इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर फन फिएस्टा का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने खाने पीने की स्टालें लगाई। साथ ही एग्जिबिशन और गेम्स का भी आयोजन किया। फिएस्टा की शुरुआत रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने फीता काटकर किया। इस दौरान संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि इस फिएस्टा से बच्चों को मनोर