सिहोरा: सिहोरा हॉस्पिटल के पास नेशनल हाईवे पर गुड़ से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल
खितौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 सिहोरा हॉस्पिटल के पास मंगलवार सुबह 8:00 बजे गुड से लदा हुआ ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 3445 अगले चक्का की बेरिंग टूट जाने के कारण 10 फीट नीचे खाई में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक तारकेश्वर निवासी गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के दाहिने पैर में गंभीर चोटे पहुंची हैं। जिसे सिहोरा के शासकीय सिविल अस्पताल ले जाया गया।