बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला में स्थित मां भागीरथी गंगा तट पर पहुंचकर शनिवार 7 बजे से ही बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा पर पतित पावनी मां गंगा में हर - हर गंगे के उदघोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया । गंगा स्नान के लिए श्रृद्धालु रात से ही अपने निजी वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली, टैम्पो, कार, मोटर साइकिलो से गंगा तट पर पहुंचे ।