ग्राम मोहेरा की रहने वाली सुशिला बाई कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेंरे बेटे नेतराम कुर्रे कुछ से जा रहा था।तभी गाओ के एक व्यक्ति को कुछ लोग मार रहे थे।जिसको मेरा बेटा ने मारपीट न करने जिसपर आक्रोश में आ कर उमेंद्र निषाद, रोशन निषाद, शिवनारायण निषाद व गैंदु निषाद चारो मिलकर मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये हैं।