चरही घाटी के यूपी मोड़ पर मौत का रास्ता बना एनएच-20, सुरक्षा इंतजाम नदारद रेडियम रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड के अभाव में हर सफर जानलेवा हजारीबाग–रांची को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-20 इन दिनों चरही घाटी के यूपी मोड़ पर यात्रियों के लिए मौत का रास्ता बनता जा रहा है। सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और बुनियादी है।