डेढ़ फुट का कोबरा,सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू जंगल में छोड़ा,गांव मोलियाखेड़ी में ग्रामीण के घर में घुस गया था "बेबी कोबरा"मल्हारगढ़ से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव मोलियाखेड़ी से सर्प मित्र सरफराज ने एक कोबरा प्रजाति के डेढ़ फुट के सांप का रेस्क्यू किया है। सर्पमित्र ने बताया कि कोबरा प्रजाति के जहरीले सांप के डेढ़ फुट आकार के बच्चे का रेस्क्यू किया