ताखा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में बारात में जा रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से हुई मौत
Takha, Etawah | Nov 26, 2025 ऊसराहार थाना क्षेत्र में बारात में जा रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत* आपको बताते चले साले के बेटे की बारात में शामिल होने जा रहे युवक की ट्रैक्टर से टक्कर लगने पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया।