फतेहपुर: बरोट में हुए हादसे के दौरान घायल युवक ने पठानकोट के अस्पताल में दम तोड़ा, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा
बीते दिन बरोट में एक निजी स्कूल की बस के पीछे स्कूटी की टक्कर दोरान दोरान तीन युवक गंभीऱ घायल हुए थे. जिनमे से एक युवक ने बीती रात इलाज दोरान पठानकोट के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसी बिषय पर रविवार सुबह करीब 11 बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने बताया मृतक युवक का नाम अंकित पुत्र सुरजीत कुमार निबासी तियाल है.