मुसाबनी: मुसाबनी नंबर 01 स्थित ताज महल होटल के पास घर में दिखा विषैला राणा सांप, इलाके में हड़कंप
मुसाबनी नंबर 01 स्थित ताज महल होटल के पास सोमवार रात 08 बजे एक घर में शनिवार को अत्यंत विषैला राणा सांप दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय युवाओं ने सांप को सुरक्षित रूप से घर से बाहर भगाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद वह घर से बाहर नहीं निकला। अंततः स्थिति गंभीर होते देख लोगों ने सांप को मार दिया।