चौपाल: चौपाल मुख्यालय के आसपास जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि, किसान बागवान चिंतित
Chaupal, Shimla | Apr 10, 2024 मौसम ने मंगलवार को फिर से करवट ली है। सुबह के वक़्त ठीक ठाक गर्मी होने के उपरांत दोपहर बाद अचानक से बारिश शुरू हो गई। इसी बीच चौपाल, सरांह, धबास, खद्दर, नेरवा और थरोच इत्यादि में जमकर बारिश हुई। माटल और थुन्दल् इत्यादि क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि होने का भी समाचार मिला है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने से बागवानों की चिंता भी बढ़ गई है।