अमरोहा। प्रेम प्रसंग के तीन साल बाद प्रेमी शादी करने से मुकर गया। इस पर प्रेमिका ने कोतवाली पहुंचकर में दुष्कर्म की तहरीर दी तो प्रेमी व उसका परिवार बैकफुट पर आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। पंचायत ने मौके पर ही दोनों के निकाह का फरमान सुना दिया। इसके बाद बिना बैंडबाजा और बरात के ही मौलाना को बुलाकर दोनों का निकाह कर दिया गया।