किसानों से धान खरीद में धोखाधड़ी: रिमोट से वजन मशीन में गड़बड़ी, व्यापारी फरार सोनाहातू थाना क्षेत्र के पंडाडीह पंचायत के तिलाईपीड़ी गांव में धान खरीद के नाम पर किसानों से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां के एक धान व्यापारी ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे में रिमोट के जरिए हेराफेरी कर करीब 30 किलो धान प्रति क्विंटल कम तौला और किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा