चुनार थाना छेत्र के तेंदुआ गोल्हनपुर निवासीनि कमला देवी अपने पुत्र मोहन पाल के साथ शनिवार की रात 8:00 बजे बाइक पर बैठकर संत नगर थाना क्षेत्र की जमुहरा गांव जा रही थी गांव के पास पहुंची तो सड़क पर बनाए गए ब्रेकर पर बाईक उछली और पीछे बैठी कमला देवी गिरकर घायल हो गई पुत्र मोहन पाल तत्काल उसे इलाज के लिए संत नगर एक चिकित्सक यहा ले गए चिकित्सक ने मृत घोषित किया।