नांगल राजावतान: पंजाब कारागार विभाग के अधिकारियों की टीम ने श्यालावास कारागृह का दौरा किया, जेल उद्योगशाला की कार्यप्रणाली का अवलोकन
विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास का पंजाब कारागार विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने रविवार को दौरा किया। उन्होंने जेल उद्योगशाला की कार्यप्रणाली का गहनता से अवलोकन किया। जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि पंजाब, चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक कारागार अरुणपाल सिंह के आदेश पर यह टीम दौसा पहुंची थी। टीम में पंजाब जेल ट्रेनिंग स्कूल पटियाला के प्रिंसिपल वरुण श