शेखोपुर सराय: पहाड़िया गांव: 77 साल से 1 किलोमीटर सड़क का इंतजार, पगडंडी पर चलने को मजबूर
नगर पंचायत शेखोपुरसराय के पहड़िया गाँव के ग्रामीणों ने नव-निर्वाचित विधायक डॉ. पुष्पनजय कुमार से सड़क निर्माण की उम्मीद जताई है। सोमवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि स्वतंत्रता के बाद से आज तक गाँव को महज 1 किलोमीटर सड़क भी नसीब नहीं हुई, जिससे करीब 1000 आबादी वाला यह इलाका विकास से दूर है।