बदायूं के थाना उझानी कस्बा उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज मानकपुर रोड पर रहने वाले सौगीर पुत्र कदीर ने बुधवार 5 बजे के आसपास बताया कि उनकी सड़क किनारे दुकान है। जिस पर जाल का गेट है । बीती रात अज्ञात चोर दुकान के जाल का ताला तोड़कर उसमें बंधा एक बकरा और तीन बकरी चोरी कर फरार हो गए । जाग होने पर दुकान से बकरा व बकरियां गायव देख उन्हें चोरी का एहसास हुआ ।