परबतसर: व्यापारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में परबतसर न्यायालय में पेश किया गया, उगलेंगे कई राज
व्यापारी रमेश रुलानियाँ की दुर्दांत हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने परबतसर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को 17 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर दिया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करेगी जिससे कई खुलासे होने की उम्मीद है। मामले में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।