लक्सर: चिड़ियापुर में किसानों को बंदरों के आतंक से परेशानी, फसलें हुईं तबाह, लक्सर वन रेंजर की रेस्क्यू टीम पहुंचेगी
लक्सर में बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर डोशनी फ्लाईवर तक बंदरों का आतंक फैला हुआ है इस क्षेत्र में पूरे हाईवे पर बंदरों ने अपना कब्जा जमा लिया है और राहगीरों पर बंदर हमला कर रहे हैं किसानो की फसले बर्बाद कर रहे हैं बंदरों की भारी तादाद से आम आदमी राहगीर छात्र-छात्राएं सभी परेशान है बंदरों का बढ़ता आतंक इस समय छात्रों के लिए समस्या का कारण बना हुआ हैं डर