बयाना: बयाना में दो छप्परों में लगी भीषण आग, 30 बकरियां जिंदा जल गईं, तीन लोग झुलसे
बयाना उपखंड के वस्त्रावली कहार का नगला गांव में एक अग्निकांड हुआ। 33 केवी बिजली लाइन की स्पार्किंग से दो छप्परपोश घरों में आग लग गई। इस घटना में 30 बकरियां जलकर मर गई और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।