सांगोद के कनवास क्षेत्र में सावन भादौं डैम की डिस्कनेक्ट हुई रोड की फ्लेंज को फिर से कनेक्ट करके डेम से निकल रही नहरों में पूर्ण क्षमता से जल प्रवाह बुधवार को करीब सांय 4बजे शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पिछले दिनों कनवास स्थित सावन भादौ डेम का निरीक्षण करने पहुंचे थे।