शिवसागर थाना क्षेत्र के रोझोई गाँव मे आज मंगलवार को शाम के 5बजे के करीब पटवन के दौरान बिजली करंट लगने से 55 वर्षीय ददन शाह पिता स्वo कुमार शाह की मौत हो गई।जहाँ इस मौत के बाद पुरे परिवार मे मातम का माहौल है।वही मृतक के परिवार वाले बिजली विभाग के कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की अगर बिजली विभाग समयानुसार यहां पर नया तार लगा देती तो यह घटना नही घटता।