पिपरिया: पिपरिया कोहरे में डूबा, पचमढ़ी में मौसम साफ, सैलानियों ने हिल स्टेशन पर खुशनुमा मौसम का लिया आनंद
पिपरिया और पचमढ़ी में रविवार सुबह मौसम का मिजाज अलग-लग रहा जहां पिपरिया में शाम 7:00 बजे कोहरे की चपेट में रहा वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी सुबह का मौसम साफ और खुशनुमा दर्ज किया गया पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री रिकार्ड किया गया जो शनिवार के 5.6 डिग्री से लगभग एक डिग्री अधिक है मौसम साफ होने के कारण सुबह लोग सेर पर निकले और खुशनुमा माहौल का आनंद लिया