बस्ती: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने बस्ती स्टेशन पर निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा, दिए निर्देश
Basti, Basti | Nov 19, 2025 पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बुधवार को दिन में स्पेशल यान से बस्ती स्टेशन पहुंचे और निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बंदरों को ‘आतंक’ कहना गलत है, क्योंकि जंगल घटने के कारण वे भोजन की तलाश में शहरों का रुख करते हैं। स्टेशन पर फूड स्टॉल होने से उनका आना स्वाभाविक है। स्थानीय स्तर पर उपाय किए जाएंगे।