खुसरूपुर रेल पुलिस ने डाउन कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 20 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। सभी शराब ओल्ड मंक कंपनी का है। पुलिस ने बरामद शराब के कोच के दो कोच अटेंडेंट को भी गिरफ्तार किया है। कोच अटेंडेंट रजनीश कुमार और रंजन कुमार है। रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों कोच अटेंडेंट को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।