बुधवार की देर रात 11 बजे बदायूं दातागंज रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सराय पिपरिया गांव के पास पलट गया। जिसमें बदायूं के मोहल्ला कबूलपुर के शाहबाज और शहजाद गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दातागंज भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अधिक कोहरा होने से तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया है।