हंडिया: उतरांव क्षेत्र में तेज रफ्तार मैजिक ने बेटे के साथ दवा लेने जा रही महिला को कुचला, हुई मौत, चालक फरार
प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में सफाई कर्मी की पत्नी की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे जगतपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सामने हुई, जब महिला अपने बेटे के साथ दवा लेने अस्पताल जा रही थी।बरौना गांव निवासी लाल बहादुर पाल की पत्नी रीता देवी (40) अपने बेटे अर्जित पाल के साथ मोटरसाइकिल से स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल जा रही थीं।