अकबरनगर थाना क्षेत्र के नया टोला मोती चौक गांव में मधुसूदन बिहार के घर में देर रात अचानक आग लग गई घर दुकान से सटा हुआ था और शॉर्ट सर्किट के कारण आग फैल गई देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया सारा सामान की अनुमान के साथ लगभग ₹50000 के नुकसान हुआ है