चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा में टायर की दुकान में टंकी फटने से दुकानदार अजमद हुसैन की मौत
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ में पंचर बनाने वाले टायर दुकान में हवा भरा हुआ टंकी अचानक ब्लास्ट करने से 42 वर्षीय दुकानदार अजमद हुसैन की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास बताया जाता है। लोगों ने बताया कि मारुति का टायर में हवा भरने के लिए दुकानदार हवा से भरे हुए टंकी खोलने गया। तभी अचानक ब्लास्ट कर गया और वह गंभीर रूप घायल हो गए। आनन पालन...