सलूम्बर: सलूम्बर में निकाली गई किसान गर्जना रैली, सभा स्थल पर 2 घंटे तक बरसात में कुर्सी ओढ़कर डटे रहे किसान
सलूम्बर चारभुजा ट्रस्ट से 5000 किसानों ने निकाली रैली बस स्टैंड से मुख्य मार्ग, बाजार तथा डाल चौराया होकर कलेक्टर कार्यालय के सामने हेलीपैड ग्राउंड पर पहुंची। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को बाहर बुलाकर ज्ञापन सोंपा गया।