रविवार सुबह लगभग 11 बजे खुरई बाईपास रोड पर सतनाई चौराहे के पास एक कार चल रहे कन्टेनर में पीछे से घुस गई जिससे कार में सवार दो युवक घायल हो गए, गनीमत रही कि एयर बेग खुल गया जिससे बड़ा हादसा टल गया, घायलों को खुरई अस्पताल लाया गया जहाँ से दोनों को सागर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में घटना हुई है, पुलिस जाँच में जुटी।