श्योपुर: शहर के बाजार में आए हजारों गौवंश, मची अफरा-तफरी, ग्रामीण जंगल की ओर हांक रहे थे
श्योपुर। शहर के बाजार में रविवार को शाम 5ः00 बजे में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब करीब दो हजार गौवंश अचानक दौड़ते भागते नजर आए। गोवंश की इस भीड़ में रास्ते में जो कुछ मिला उसे तहस-नहस कर डाला कई बाइक गिर कर टूट फूट गई। गायों के झुंड के हुड़दंग से बचने के चक्कर में कुछ लोग गिरकर घायल हो गए बाद में गोवंश को हांक कर शिवपुरी रोड की ओर ले जाया गया।