माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम तारगांव में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसका भव्य रूप से समापन रविवार की शाम किया गया।इस खेल प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से कबड्डी,खो खो,दौड़,ऊंची कूद,लम्बी कूद,वॉलीबॉल,रिले रेस कई खेल के सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार का वितरण किये।