बहराइच: बहराइच जिले के महसी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड नानपारा ने बताया है कि आर.डी.एस.एस. योजनान्तर्गत 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र, महसी व महसी तहसील की 33 के.वी. विद्युत लाइन के लम्बे स्पैन में इन्टरपोलिंग व सुदृढ़ीकरण का कार्य तकनीकी व्यवधान के कारण पूर्ण नहीं हो पाया है, जो कि अभी प्रक्रियाधीन है। जिसके कारण विद्युत उपकेन्द्र महसी से पोषित फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।