मुज़फ्फरनगर: सऊदी अरब में फंसा मुज़फ्फरनगर का युवक, मोटी तनख्वाह का झांसा देकर भेजा विदेश, आरिफ पर ठगी और मानव तस्करी के आरोप
मोटी तनख्वाह का सपना दिखाकर न्याजुपुरा निवासी रिज़वान खान को आरिफ ने 1.70 लाख रुपये लेकर सऊदी अरब भेज दिया, जहाँ उसे न काम मिला न कोई सहयोग।अब उससे 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। रिज़वान ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है।उसकी मां ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया