कटिहार: चन्नी गांव में दहेज के लालचियों ने नवविवाहिता को गर्म पानी से जलाया, इलाज जारी
मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे एक महिला को इलाज के लिए परिजन के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था। जो जलने से गंभीर रूप से घायल हुई थी। घटना के बारे में घायल तलीना खातून के भाई शेख इरफान ने बताया कि उनके घर आजमनगर प्रखंड है। एक माह पूर्व चन्नी गांव के रहने वाले शेख रब्बानी के साथ अपनी बहन का निकाह धुमधाम से किया था और देहज में 3 लाख रुपए दिए थे।