जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने साल 2024 में अपनी सिम पोर्ट करने के लिए एजेंट से बात की थी। बाद में उसकी सिम पोर्ट करने और चेहरे को दोबारा स्कैन कर फर्जीवाड़ा कर दिया गया।आरोपी ने फर्जी तरीके से सिम को उठाया और आगे साइबर ठगो को बेच डाला।पुलिस ने धोखाधड़ी आई टी एक्ट में केस दर्ज किया है और अनुसंधान में जुटी है।