चाचौड़ा: बीनागंज के वार्ड 14 में पाइप लाइन फूटने से हो रही पानी की किल्लत, व्यर्थ बह रहा पानी
Chachaura, Guna | Nov 26, 2024 बीनागंज के वार्ड 14 में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन फ़ूट जाने से व्यर्थ पानी वह जाता है 26 नवंबर मंगलवार को दोपहर 1 बजे के लगभग वार्ड वासियो ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 14 रेस्टहाउस के पीछे से निकली पाइपलाइन विगत कई दिनों से फूटी पड़ी है कई बार कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद भी पाइपलाइन को नहीं जोड़ा गया है जब नल आते हैं तो पानी व्यर्थ बह जाता है और औ