थानेसर: पिहोवा: SBI से ₹40 लाख कैश गायब, CCTV से खुलासा, कैशियर-अकाउंटेंट पर FIR
पिहोवा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ब्रांच से 40 लाख रुपए के नोट की 8 गड्डियां गायब हो गईं। नोट गायब होने का खुलासा तब हुआ, जब ब्रांच मैनेजर ने रूटीन जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। मामले में बैंक के ही 2 कर्मियों पर गड्डियां गायब करने का आरोप लगा है। दरअसल, ये रकम पिहोवा ब्रांच की करेंसी चेस्ट से गायब मिली है।