संत रधुनाथ भगत जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से श्रृद्धांजलि एवं समाधि स्थल का सर्मपण समारोह में हजारों लोगों ने सहभागिता कर संत रधुनाथ भगत जी को श्रृद्धा सुमन सर्मिपित कर उनके जीवन को आर्दश जीवन बताया आयोजक पार्षद रवि मोहने ने शुक्रवार शाम 6 बजे जानकारी में बताया कि रात्रि 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा