चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के महेशापत्थर गांव में सोमवार को चार बजे बांस काटने को लेकर हुए विवाद में चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के पवन रावत तो दूसरे पक्ष के किशुन रावत एवं राजेश रावत शामिल है। अस्पताल में इलाजरत एक पक्ष के किशुन रावत ने बताया कि वे बांस काट रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के बबलू, परशुराम एवं पवन रावत सहित अन्य लोग आए तथा उनके