घाड़ थाना पुलिस ने देवड़ावास कट NH-52 पर अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया ज़ब्त
घाड़ थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेश अनुसार अवैध बजरी खनन परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए देवडावास कट एन एच 52 से एक ट्रैक्टर ट्राली अवैध बजरी से भरी हुई को जप्त किया है।