थाना इनायतनगर के बारून चौकी अंतर्गत बूढ़नपुर निवासी संदीप व शुभम रविवार को बाइक से टकसरा से वापस अपने घर आ रहे थे। दोपहर एक बजे पलिया माफी के पास टकसरा रोड पर मिट्टी लाद कर जा रहा अज्ञात डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देख सीएचसी मिल्कीपुर में से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।