बीना: जेपी पावर प्लांट में कर्मचारी की मौत, कंपनी से राशि न मिलने पर परिजनों ने तहसील में लगाई गुहार
Bina, Sagar | Dec 26, 2025 जोध निवासी कर्मचारियों की सितंबर 2024 को जेपी पावर प्लांट में कोयले में झुलसने से मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि कंपनी के द्वारा 20 लाख रुपए देने केसाथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गई थी। कुछ पैसे तो दे दिए लेकिन बकाया राशि नहींदी नहीं किसी को नौकरी दी। जिसको लेकर मृतक के पायदान शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगाई।