बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर में स्थित प्रकाश नर्सिंग होम मामले पर सीएमओ का बयान आया सामने
Basti, Basti | Nov 16, 2025 लालगंज थाना क्षेत्र के उजियानपुर स्थित 'प्रकाश नर्सिंग होम' के खिलाफ शिकायत हुई थी कि इस नर्सिंग होम का संचालन बेसमेंट में किया जा रहा है। जबकि बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किग या स्टोर रूम के रूप में किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम ने बताया कि अस्पताल की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। कमी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।