नरहरपुर: बासनवाहीं धान खरीदी केंद्र में मिलरों की लापरवाही से फटे पुराने बारदाने ने बढ़ाई किसानों की परेशानी
नरहरपुर ब्लॉक अंतर्गत बासनवाही और आसपास के धान खरीदी केंद्र में राइस मिलरो के लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।केंद्र में सप्लाई किए जा रहे बारदानो की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई है।किसान और सरकारी विभाग की कर्मचारियों ने कहा कि मिलरो ने फटे पुराने और धान भरने के लायक बुरा नहीं दिए हैं।खराब बारदानों की वजह से धान की तौलाई में लगातार दिक्कत आ रही है।