जगाधरी: प्रतापनगर बस स्टैंड के पास अज्ञात कारणों से खोखो में लगी आग, लाखों का नुकसान
कस्बा प्रतापनगर में बीती देर रात लगभग 2बजे प्रतापनगर बिलासपुर रोड पर बस स्टैंड के नजदीक रखे खोखो में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई,19अक्टूबर रविवार सुबह 5बजे मिली जानकारी से आग लगने से लगभग 10से 12खोखे जलकर राख हो गए,मौके पर 4फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,मिली जानकारी के अनुसार 18अक्तूबर की देर रात को दिवाली से पहले प्रतापनगर बिलासपुर रोड पर