मड़ियाहू: बरसठी के जरौटा रोड पर टूटी नाली में पहिया जाने से पलटा ई रिक्शा, आसपास के लोगों ने उसे उठाया
बरसठी बाजार के जरौटा रोड जा रहा ई रिक्शा नाली टूटने से पलट गया, आसपास के लोग पहुँच कर उसे उठाया। ई रिक्शा पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया। बरसठी बाजार में जिला पंचायत से बनी नाली जगह जगह टूट गयी है।शाम को करीब 4 बजे ई रिक्शा लेकर ड्राइवर बाजार के जरौटा रोड पर जा रहा था।उसका पहिया टूटी नाली में चले जाने से पलट गया। ई रिक्शा पलटता देख ड्राइवर उतर गया।