पौष पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक भांवता-भांवती स्थित संत बाबा के स्थान पर एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शाम को 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने एक साथ करीब 8 किलोमीटर लंबी परिक्रमा लगाई। दौसा सांसद मुरारीलाल मीणा और पूर्व विधायक जीआर खटाणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल हुए।