शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के उल्हो गाँव में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई
शिवसागर प्रखंड क़े उल्हो गाँव में आज रविवार को दोपहर 1 बजे क़े करीब भगवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती मनाई गईं है। बताते चले की इस कार्यक्रम में बिहार राज्य क़े अलावे पड़ोसी राज्य झारखण्ड से आदिवासी समाज क़े सम्मानित अतिथि मौजूद हुए थे। वही इस कार्यक्रम का आयोजन राजा मेदिनी राय स्माइल फाउंडेशन क़े द्वारा किया गया है।